‘ओशियेनिक’ का मालिक नरेश गुलाटी गिरफ्तार
नगर संवाददाता
चंडीगढ़, 27 अप्रैल। चंडीगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को सेक्टर-9 स्थित ओशियेनिक कंसलटेंट प्रा. लि. इमीग्रेशन एवं शिक्षण संस्थान के प्रमुख संचालक नरेश गुलाटी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। ओशियेनिक कंसलटेंट प्रा. लि. विद्यार्थियों को विदेश में कई जगहों पर भेजेन का काम करती है। अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों को विभिन्न संकायों की पढ़ाई के लिए विदेशों में भेजा जा चुका है।
पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेशों पर की। उधर, गुलाटी का कहना है कि उसे एक साज़िश के तहत फंसाया जा रहा है। मामला बीते वर्ष से ही न्यायालय में विचाराधीन है। नरेश गुलाटी पर उनकी पत्नी शालिनी गुलाटी ने यह आरोप लगाया था कि कंपनी मे उसके शेयरों को फर्जी हस्ताक्षर कर किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस ने गुलाटी को •िाला अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश जारी किये। पुलिस इस धोखाधड़ी के मामले में कंपनी से जुड़े उन दस्तावेजों की जांच करने में जुट गयी है, जिन्हें गुलाटी द्वारा फर्जी तरीके से तैयार किये जाने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार शालिनी की शादी नरेश गुलाटी के साथ 1997 में हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। मार्च 2010 में नरेश और शालिनी में किसी बात को लेकर अलगाव हो गया। इसी दौरान नरेश ने आरोप लगाया कि उसने कंपनी में पत्नी के शेयर की संपत्ति को अपने कारोबार का हिस्सा बनाते हुए करीब 11 करोड़ रुपये के 9031 शेयरों को जाली एफिडेविट बनाकर उन्हें अपनी मां शारदा गुलाटी के नाम पर स्थानांतरण कर दिया। अलगाव के दौरान पति द्वारा गैर कानूनी रूप से शेयरों में धांधली करने के आरोप में शालिनी ने नरेश गुलाटी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दी। तभी से ही इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा करती आ रही थी।
मामले में जब पुलिस की ओर से गुलाटी परिवार के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो शालिनी ने अदालत में गुलाटी के विरुद्ध याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस को फरवरी माह में गुलाटी और उसकी मां सहित सीए संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के आदेश जारी किये। पुलिस ने 8 फरवरी को नरेश गुलाटी, मां शारदा गुलाटी और सीए संजीव के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार आज नरेश गुलाटी को सेक्टर-3 से गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, शालिनी ने आरोप लगाया कि उसके पति उसके साथ मारपीट करते थे। इसके चलते उसका तलाक का केस भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि 1996 में यह कंपनी बनी थी जिसके बाद उसकी शादी हुई थी। करोड़ों की कंपनी होने के कारण उन्होंने उसे निकाल फर्जीवाड़ा किया। वह अपने बच्चों के साथ सेक्टर-34 में अपने भाई और मां के पैसे से गुजारा कर रही है। वहीं नरेश गुलाटी ने कहा कि तलाक का मामला होने के कारण उसके ऊपर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और सच सामने आ जायेगा।